Home समाचार मां के लिए मेरा पीएम बनना बड़ी बात नहीं थी, बल्कि… –...

मां के लिए मेरा पीएम बनना बड़ी बात नहीं थी, बल्कि… – प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी मां के लिए उनका प्रधानमंत्री बनना बड़ी बात नहीं थी, बल्कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनना उनके लिए खुशी का पल था। फेसबुक पेज ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पर एक साक्षात्कार के दौरान अपने पुराने दिन याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि जब मैं पीएम बना तो मेरी मां को कैसा लगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी मां के लिए बड़ा पल वह था, जब मैं गुजरात का सीएम बना था।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘उस समय मैं दिल्ली में रह रहा था। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मैं सीधे मां से मिलने पहुंचा, जहां वह मेरे भाई के साथ रहती थीं। तब तक मां को पता चल गया था कि मैं सीएम बनने जा रहा हूं। जब मैं पहुंचा तो वातावरण का उत्सव था।’

उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने मुझे देखते ही गले लगा लिया और कहा कि यह अच्छी बात है कि अब तुम गुजरात वापस आ गए। यह एक मां का स्वभाव है। वह अपने बच्चों के करीब रहना चाहती है। उसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि देख भाई मुझे नहीं पता कि तुम क्या करोगे, लेकिन वादा करो कि तुम कभी रिश्वत नहीं लोगे, कभी उस पाप को नहीं करोगे।’

नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘उन शब्दों ने सच में मुझे प्रभावित किया और मैं बताता हूं क्यों? एक महिला जिसने अपना पूरा जीवन गरीबी में काटा है, जिसके पास कोई सुख-सुविधा नहीं है, ऐसे मौके पर उसने मुझे रिश्वत नहीं लेने के लिए कहा। ऐसे में प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मेरी जड़ें मजबूत रहती हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पर इसके पहले अपनी युवावस्था और जीवन के उद्देश्य की तलाश के लिए अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कुछ विवरण साझा किए। इस फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को पांच हिस्सों में जारी किया जाएगा। अभी तक चार हिस्से जारी हो चुके हैं।

तीसर भाग-

दूसरा भाग-

पहला भाग-

Leave a Reply