Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से मुलाकात, 9 अहम समझौतों पर...

प्रधानमंत्री मोदी की ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से मुलाकात, 9 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान भारत और ईरान के बीच नौ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। शनिवार को नई दिल्ली में दोनों नेताओं ने इस भेंट के दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा और सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों समेत क्षेत्रीय हालात पर भी विस्तृत चर्चा की।

संयुक्त वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘चाबहार पोर्ट के निर्माण में ईरान ने जिस तरह का नेतृत्व उपलब्ध कराया, मैं उसके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने 2016 में तेहरान का दौरा किया था। अब आपके (हसन रूहानी) यहां आने से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे।’

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि, ‘हम दोनों देशों के बीच रेलवे रिलेशन्स विकसित करना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच के संबंध व्यापार और कारोबार से आगे जाएंगे’

इससे पहले, राष्ट्रपति भवन में रूहानी का पारंपरिक तरीके से औपचारिक स्वागत किया गया।

देखिए फोटो-

Leave a Reply