Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश का पहला मल्टीमॉडल टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश का पहला मल्टीमॉडल टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में गंगा नदी पर देश के पहले मल्टी माडल टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 206 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल का लोकार्पण किया।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की विश्व बैंक से सहायता प्राप्त जल मार्ग विकास परियोजना के हिस्से के रूप में एनडब्ल्यू -1 (नदी गंगा) पर निर्मित होने वाले चार बहु-मॉडल टर्मिनलों में यह पहला टर्मिनल है।

प्रधानमंत्री ने हल्दिया वाराणसी जलमार्ग-1 के रास्ते कोलकाता से आए जलपोत आरएन टैंगोर की अगवानी की और रिमोट का बटन दबाकर कंटेनर को उठाने की प्रक्रिया शुरू की।

इसके बाद जलपोत पर लदे एक कंटेनर को क्रेन से उठाकर जेट्टी पर रखा। इसी के साथ देश में पहली बार किसी नदी में कंटेनर कार्गो सेवा भी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक प्रजेन्टेशन भी देखा जिसमें वाराणसी से हल्दिया राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के साथ अन्य जलमार्गों से इसके कनेक्टविटी की जानकरी दी गई।

 

Leave a Reply