Home समाचार रंग लाई मोदी सरकार की मेहनत, टेक्सटाइल इंडस्ट्री का कायाकल्प, कई गुणा...

रंग लाई मोदी सरकार की मेहनत, टेक्सटाइल इंडस्ट्री का कायाकल्प, कई गुणा बढ़ा निवेश

SHARE

नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी मेहनत का असर टेक्सटाइल इंडस्ट्री में दिखने लगा है। पिछले दो सालों में इस उद्योग में निवेशकों का रूझान बढ़ा है। आंकड़े बताते हैं कि 2015-16 में जहां केवल 230.13 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश हुआ। वहीं दूसरे वित्तीय वर्ष 2016-17 में निवेश का आंकड़ा लगभग तीन गुणा हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष के मात्र दो महीने में ही इस इंडस्ट्री में निवेश का आंकड़ा 21.41 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच और एग्रेसिव एप्रोच के कारण विगत तीन साल में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मार्केटिंग के लिए 849 कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के परिणाम अब सामने आ रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 8.5 लाख से अधिक बुनकरों को लाभ मिल चुका है।


प्रधानमंत्री मोदी ने बुनकरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रधानमंत्री परिधान रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMPRPY) की शुरुआत की। अब तक इस योजना के माध्यम से 500 यूनिटों का पंजीकरण हो चुका है। इस योजना के माध्यम से टेक्सटाइल इंडस्ट्री में एक लाख अस्सी हजार नए कारीगर जुड़े।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही 30 जून 2017 को गुजरात के गांधी नगर में ‘टेक्सटाइल इंडिया 2017′ के नाम से प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। तब उन्होंने कहा था कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में अब तक जितनी भी प्रदर्शनियां हुई हैं उन सबमें अबकी बार की प्रदर्शनी कई गुना उत्तम है। इस कार्यक्रम में गुजरात और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत दुनिया भर के 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

Leave a Reply