Home नरेंद्र मोदी विशेष फिलिस्तीन पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम बने नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति महमूद अब्बास...

फिलिस्तीन पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम बने नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने दिया सर्वोच्च सम्मान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिमी एशियाई देशों की चार दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचे। इसी के साथ श्री मोदी फिलस्तीन के दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। फिलिस्तीन की राजधानी रामल्लाह पहुंचने पर राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रोटोकॉल तोड़ कर उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्रैंड कॉलर प्रदान किया। ग्रांड कॉलर विदेशी मेहमान को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान होता है।

इससे पहले रामल्लाह पहुंचने पर सबसे पहले पीएम मोदी ने दिवंगत फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  तस्वीरों में देखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलिस्तीन दौरा।-

Leave a Reply