Home समाचार अनाज मंडी आग हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2...

अनाज मंडी आग हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अनाज मंडी आग हादसे में मारे गए लोगों के निकटतम परिजन को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देना की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि घायलों में प्रत्यके को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

ट्वीट में कहा गया है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिल्ली के भीषण अग्निकांड में मारे गये लोगों के प्रत्येक निकटतम परिजन दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की मंजूरी दी है। 

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देगी। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया और हताहतों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। बीजेपी नेता घायलों को देखने अस्पताल गए।

दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में एक इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर रविवार सुबह भीषण अग लग गई जिसमें कम से कम 43 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, करीब 15 लोगों की हालत गंभीर  जबकि 50 लोग घायल हैं।

 

 

Leave a Reply