Home समाचार चीनी मीडिया में छाई पीएम मोदी और जिंगपिंग की बैठक, कहा 21वीं...

चीनी मीडिया में छाई पीएम मोदी और जिंगपिंग की बैठक, कहा 21वीं सदी एशिया की होगी

SHARE
narendra modi xi jinping

चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के भारत के दौरे के बीच चीनी मीडिया में भारत को लेकर खूब चर्चा हो रही है, इसके साथ ही चीनी मीडिया ने भारत के साथ दोस्ती को भी अहम बताया है। चीनी मीडिया के मुताबिक भारत और चीन मिलकर 21वीं सदी को एशिया के नाम कर सकते हैं। एशिया के कई नेता और रणनीतिकारों का कहना है कि 19वीं सदी यूरोप और 20वीं सदी अमेरिका की रही है, अब 21वीं सदी एशिया की होगी।

एशिया की होगी 21वीं सदी

एशिया के कई नेता और रणनीतिकारों की माने तो 19वीं सदी यूरोप और 20वीं सदी अमेरिका की रही है, अब 21वीं सदी एशिया की होगी। चीनी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की दूसरी अनौपचारिक बैठक को अहम बताते हुए कहा है कि इससे संबंध नए आयाम पर पहुंचेंगे।

मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया से मिला लाभ

चीनी मीडिया ने भारत के साथ आर्थिक सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि चीनी कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में भारत के मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए निवेश में इजाफा किया है। वहीं भारतीय कंपनियों का भी चीन में निवेश बढ़ा है।

बैठक से दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी मजबूती

पीएम मोदी और शी जिंगपिंग की मुलाकात को अहम बताते हुए चीनी मिडिया में बताया जा रहा है कि ये बैठक दोनों देशों के संबंधों को एक नई मजबूती देगी। इसके साथ ही चीन के अखबारों ने आर्थिक मोर्चे पर भारत-चीन के सहयोग की भी सराहना की।

Leave a Reply