Home नरेंद्र मोदी विशेष दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनाई, तभी हम नक्सलवाद-माओवाद पर इतना काबू...

दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनाई, तभी हम नक्सलवाद-माओवाद पर इतना काबू पा सके हैं- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर हैं। झारखंड के लोहरदगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद अब तो विरोधी भी मानने लगे हैं कि देश में मोदी सरकार ही बनेगी। इसलिए ही तो वे ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पूरे देश में जो लहर चल रही है, वो लहर नहीं ललकार है। लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार है।  

पीएम मोदी ने कहा, “हवा का रुख क्या है, लहर किसको कहते हैं, एक सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए जनता का मिजाज क्या होता है, यह झारखंड वालों ने कल के रोड शो में भी दिखा दिया। प्रधानमंत्री के नाते कई कार्यक्रमों में झारखंड आया हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा। यह लहर नहीं ललकार है, फिर एक बार मोदी सरकार है।”

नक्सलवाद और माओवाद पर काबू पाने की केंद्र सरकार और झारखंड सरकार की नीतियों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनाई, तभी आज नक्सलवाद और माओवाद पर हम इतना काबू पा सके हैं। झारखंड में भी आप यह अनुभव कर रहे हैं कि पहले के जिन इलाकों में दिन ढलने के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे, वहां अब स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। भाजपा-एनडीए सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में बहुत कमी आई है। इन इलाकों में रहने वाले आदिवासी नौजवानों में भी एक विश्वास, एक उत्साह जगा है। उन्होंने रिकॉर्ड संख्या में हिंसा का रास्ता छोड़कर देश के विकास के लिए मुख्यधारा में आना शुरू कर दिया है।”

आतंकवाद से लड़ने की अपनी पार्टी और सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत ही नहीं दुनिया भर के सामने एक बड़ी चुनौती है आतंकवाद। आपने दो दिन पहले ही देखा कि किस तरह ईस्टर के पवित्र दिन ही हमारे पड़ोस श्रीलंका में चर्च और दूसरी प्रमुख जगहों पर धमाके किए गए। 2014 से पहले भारत भी ऐसी ही स्थिति से गुजरता था। पाकिस्तान आतंकी भेजता था और आतंकी यहां हमले करते रहते थे। लेकिन, आपके चौकीदार की सरकार ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है। हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है। आज हर आतंकी के मन में यह डर है कि अगर उसने कोई गलती की तो मोदी पाताल से भी खोजकर ठिकाने लगाएगा। भारत के खिलाफ किए गए हर गुनाह की सजा उसे पानी होगी।”

केंद्र सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी नीतियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आदिवासी इलाकों में जो खनिज निकलता है, उसका एक हिस्सा वहीं के विकास में लगाना आवश्यक होगा, हमने ऐसा कानून बनाया। इसके लिए पहली बार डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया। इतने कम समय में इस योजना से झारखंड की सरकार को विकास के लिए 4000 करोड़ रुपये मिले हैं। इसी पैसे से आदिवासी क्षेत्रों में रास्ते, स्कूल, अस्पताल, खेल के मैदान बन रहे हैं। आपके इस चौकीदार की नीयत नेक है, इसलिए नीति भी साफ है। पीएम किसान योजना से झारखंड में किसानों को डबल लाभ मिल रहा है। वन उपजों के सही दाम मिलें, इसके लिए भी हमारी सरकार ने बड़े कदम उठाए। वनधन केंद्र बनाए जा रहे हैं। बांस से जुड़े कानून को भी बदला गया।” 

Leave a Reply