Home नरेंद्र मोदी विशेष एमएसपी बढ़ोतरी के फैसले ने कांग्रेस की उड़ाई नींद: प्रधानमंत्री मोदी

एमएसपी बढ़ोतरी के फैसले ने कांग्रेस की उड़ाई नींद: प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम मोदी ने देश में किसानों की हालत के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। श्री मोदी ने कहा, “बीते 70 वर्षों में अधिकतर समय तक जिस पार्टी को किसानों का जीवनस्तर उठाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसने किसानों की मेहनत को कभी इज्जत नहीं दी। किसानों से सिर्फ झूठे वादे किए गए और सिर्फ एक ही परिवार की चिंता की गई। इतने वर्षों तक किसानों को लागत के सिर्फ दस प्रतिशत लाभ तक ही सीमित क्यों रखा गया? इसके पीछे क्या स्वार्थ था?“ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने किसानों के सशक्तिकरण पर ध्यान नहीं दिया बल्कि किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए राजनीति की। श्री मोदी ने कहा कि अब उनकी सरकार किसानों की स्थित बदलने में लगी है। जबसे से सरकार ने किसानों को लगात का डेढ़गुना एमएसपी देने का ऐलान किया है, कांग्रेसी नेताओं की नींद खराब हो गई है। किसान चैन से सो सके कांग्रेस पार्टी को यह मंजूर नहीं है। किसानों कि वर्षों पुरानी इस मांग को पहले कभी पूरा नहीं किया गया। अब यही लोग एमएसपी को लेकर कुतर्क कर रहे हैं, भ्रम फैला रहे हैं।

सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का वादा निभाया
रैली में पंजाब के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान और हरियाणा के भी किसान बड़ी संख्या में पहुंचे थे। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान हमारे देश की आत्मा और अन्नदाता हैं। देश के किसानों ने बीते चार वर्षों में गेहूं, धान, कपास, दालों के उत्पादन के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। किसानों ने रिकॉर्ड पैदावार से देश के अन्न भंडारों को भर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘चाहे सीमा पर खड़ा जवान हो या खेत में जुटा किसान, दोनों के सम्मान का काम हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया है, वहीं एमएसपी में बढ़ोतरी का वादा भी निभाया है।’’ श्री मोदी ने बताया कि एनडीए सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। धान, कपास, मक्का, बाजरा, तूर, उड़द, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन के समर्थन मूल्य में 200 रुपये से 1800 रुपये तक की वृद्धि की गई है। कई फसलों में तो लागत का दोगुना मूल्य मिलना तय किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फैसले से पंजाब के साथ हरियाणा और राजस्थान के किसानों को बहुत फायदा होने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कपास की पैदावार में प्रति क्विंटल 3,400 रुपये की लागत मानी जाती है। एमएसपी के तहत छोटे रेशे के लिए सरकारी भाव 5,150 रुपये और बड़े रेशे के लिए 5,450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यानि अब तक कपास का जितना सरकारी भाव आपको मिलता था उससे 1130 रुपये अधिक मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह धान के समर्थन मूल्य में भी पहले की तुलना में सीधे 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मक्के की एमएसपी में 275 रुपये, बाजरा के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुनी और रागी के एमएसपी में करीब 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बढ़ी हुई एमएसपी का फायदा अपनी जमीन के साथ ही पट्टे की जमीन पर खेती करने वालों को भी मिलने वाला है। फसल की लागत में पट्टे वाले किसान का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए बीते चार वर्षों से प्रयास हो रहे हैं। इसके लिए बीज से बाजार तक एक व्यापक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। फसल की तैयारी से लेकर मार्केट में बिक्री तक आने वाली हर समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक देश में 15 करोड़ किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड बांटे जा चुके हैं। पिछली सरकार ने सिर्फ मिट्टी की जांच के लिए 50-55 करोड़ रुपये खर्च कर सिर्फ 40-45 लैब बनाई थीं, वहीं एनडीए सरकार ने 9,000 से अधिक जांच केंद्रों को मंजूरी दी है। एनडीए सरकार ने मिट्टी की जांच के लिए 1,200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उन्नत बीजों से उपज बढ़ाने में मदद मिली
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एनडीए सरकार ने उन्नत किस्म के बीजों पर भी ध्यान दिया है। पहले की सरकार में 4 वर्षों में बीजों की 450 वैरायटी जारी हुई थी, वहीं एनडीए सरकार ने 800 से अधिक बीजों की वैरायटी किसानों तक पहुंचाई है। उन्नत क्वालिटी के बीज की वजह से ही धान का उत्पादन 300 प्रतिशत बढ़ा है। सरकार ने यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत को भी खत्म किया है। यूरिया की 100 प्रतिशत नीम कोटिंग कर बेईमानी को रोका है और आज देशभर में किसानों को पर्याप्त यूरिया मिल रहा है। श्री मोदी ने बताया कि पानी किसानों के खेतों तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत देश की 25 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन को माइक्रो इरिगेशन के तहत लाया गया है। फसल की बिक्री और किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए देश के लगभग 22 हजार ग्रामीण हाटों को अपग्रेड करने का काम हो रहा है। eNAM के माध्यम से इंटरनेट पर घर बैठे फसल बेचने की वैकल्पिक व्यवस्था की है। देश की 600 से ज्यादा और पंजाब की 19 मंडियां इससे जुड़ चुकी हैं। इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिली है।

फल, सब्जियों की बर्बादी रोकने का पुख्ता प्लान
श्री मोदी ने बताया कि सब्जियों और फलों की बर्बादी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना चल रही है। इसके तहत देशभर में आधुनिक तकनीक से नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, फूड पार्क बनाए जा रहे हैं, सप्लाई चेन को मजबूत किया जा रहा है। फूड प्रोसेसिंग में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी गई है, इससे भी किसानों को लाभ होने वाला है। उपज को मंडियों तक ले जाने में होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया जा रहा है। एनएच 58 को फोर लेन किया जा रहा है। हिसार में बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ ही ऑर्गेनिक फार्मिंग, पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। बीते चार वर्षों में 21 प्रतिशत अधिक दूध का उत्पादन हुआ। चार वर्षों में शहद के उत्पादन में भी 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

गांव के लोगों का जीवन सरल बनाने को प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांव के लोगों का जीवन सरल और सुगम बनाने के लिए मौजूदा सरकार प्रतिबद्ध है। इसी भावना के तहत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान देशभर में चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी के पास जन धन खाते, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बीमा सुरक्षा योजना, टीकाकरण, एलईडी बल्ब सुनिश्चित करने का अभियान चलाया जा रहा है। श्री मोदी ने बताया कि सरकार की जनहित की योजनाओं से पंजाब के लोगों को सर्वाधिक लाभ हुआ है। आज यहां 60 लाख से अधिक जन धन खाते खुल चुके हैं। उज्ज्वला के तहत 7.5 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। मुद्रा योजना के तहत 23.5 लाख लोगों को बिना गारंटी कर्ज मिल चुका है, जिसमें 13 लाख से अधिक पंजाब की माताएं-बहनें हैं। लगभग 40 लाख लोग जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा से जुड़े हैं। इसके तहत 50 करोड़ का क्लेम भी मिल चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव का गौरव और किसान का सम्मान फिर से स्थापित करने की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

पंजाब के किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने पराली जलाने की समस्या पर कहा कि केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा,यूपी, दिल्ली के लिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार उन मशीनों के लिए 50 प्रतिशत की सहायता दे रही है जिससे पराली का कोई उपयोगी इस्तेमाल किया जा सकता हो। उन्होंने पंजाब और आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पराली को जलाने की जगह उसे खेत में मिला दें, इससे खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी।

कांग्रेस सरकार ने पंजाब की पीछे धकेला
पराली से बढ़ते प्रदूषण की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने पंजाब के मालवा क्षेत्र में फैले कैंसर रोग की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि इसी को ध्‍यान मे रखकर बठिंडा में एम्‍स खोलने का निर्णय किया गया। प्रधानमंत्री ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री से अपील की कि वे बठिंडा में एम्‍स से जुड़े कार्यों को जल्‍द और प्राथमिकता से कराएं ताकि इसे जल्‍द शुरू करवाया जा सके। प्रधानमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग में गिरती पंजाब की रैंकिंग की चर्चा करते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल के सत्‍ता से जाने के बाद बनी सरकार ने कुछ ही समय में पंजाब की हालत खराब कर दी है। प्रधानमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विश्‍व बैंक की रिपोर्ट में हरियाणा के बेहतर रैंकिंग के लिए वहां के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और राज्‍य की जनता को बधाई दी।

Leave a Reply