Home नरेंद्र मोदी विशेष ओमान में गूंजेगा नमो मंत्र, मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों को...

ओमान में गूंजेगा नमो मंत्र, मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा विदेश की धरती पर देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सत्ता संभालने के बाद नई परंपरा शुरू की है, वह जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, अधिकतर उस देश में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद जरूर करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय देश के सच्चे राष्ट्रदूत हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 से 12 फरवरी तक फिलस्तीन, यूएई और ओमान के दौरे पर जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री 11 फरवरी को ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। मस्कट में 11 फरवरी की शाम को सुल्तान काबू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ऐतिहासिक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी इसी सामुदायिक कार्यक्रम में रिकॉर्ड संख्या में उपस्थित एनआरआई के साथ सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर ओमान में रहने वाले भारतीयों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और ये लोग प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दुबई समेत कई देशों में भारतीयों से संवाद कर चुके हैं। एक नजर डालते हैं विदेश की धरती पर भारतीयों का मान बढ़ाने वाले पीएम मोदी के संबोधनों पर।-

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर में किया था भारतीयों को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले अमेरिकी दौरे में 29 सितंबर 2014 को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिए अमेरिका के अलग-अलग हिस्से से लोग भारतीय समुदाय के लोग न्यूयॉर्क पहुंचे थे। मैडिसन स्क्वॉयर खचाखच भरा था और हजारों की संख्या में एनआरआई बाहर लगी स्क्रीन्स पर पीएम मोदी का भाषण सुन रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां अप्रवासी भारतीयों को भरोसा दिलाया था कि वो उनके सपने का भारत बनाएंगे और 21वीं सदी भारत की सदी होगी। पीएम मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी ऐसी थी, कि पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा। अमेरिका की धरती पर भारत के किसी प्रधानमंत्री का पहली बार इतना जोरदार स्वागत हुआ था।

सिडनी के अल्फॉन्स एरीना में पीएम मोदी को सुनने उमड़े भारतीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, वह 28 वर्षों के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी को भव्य स्वागत हुआ। 17 नवंबर 2014 को सिडनी के अलफॉन्स एरीना में प्रधानमंत्री मोदी ने हजारों की संख्या में उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन योजना, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र किया। वहां मौजूद लोगों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने और उनका ऑटोग्राफ लेने की दीवानगी दिखाई दे रही थी।

कनाडा में 10 हजार से ज्यादा भारतीयों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कनाडा के दौरे पर गए तो उन्होंने वहां भी भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया। पीएम मोदी ने 16 अप्रैल 2015 को टोरंटो के रिको कोलेजियम में मौजूद 10 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर भी मौजूद थे। अपने भाषण में पीएम मोदी ने विकास को हर समस्या का समाधान बताते हुए दूसरों द्वारा छोड़ी गई गंदगी को साफ करने का संकल्प भी जताया।

दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय के बीच छाए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त 2015 को यूएई की यात्रा के दौरान दुबई में खचाखच भरे क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। अपने भाषण में पीएम मोदी ने यूएई में रह रहे लाखों भारतीयों की खुले दिल से तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी ऐसी थी कि उनके भाषण के दौरान लगातार मोदी-मोदी के नारे लगते रहे।

लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीयों से पीएम मोदी का संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2015 में ब्रिटेन का दौरा किया था। इस दौरे में पीएम मोदी ने 14 नवंबर को लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग स्टेडियम पहुंचे थे।

 

Leave a Reply