Home तीन साल बेमिसाल न्यू इंडिया में हिंदुस्तान की ग्रोथ का न्यू इंजन बनेगा नॉर्थ-ईस्ट- पीएम...

न्यू इंडिया में हिंदुस्तान की ग्रोथ का न्यू इंजन बनेगा नॉर्थ-ईस्ट- पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि न्यू इंडिया में नॉर्थ-ईस्ट हिंदुस्तान के विकास का न्यू इंजन बनेगा। 26 मई को उन्होंने असम के गोगामुख में एक नए एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। शुक्रवार को केंद्र में पीएम मोदी की सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं और असम में बीजेपी सरकार के भी एक साल पूरे हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर-पूर्व के विकास के लिए पंच पथ निर्धारित किए हैं। ये पंच पथ हैं- ‘हाइवे, रेलवे, वॉटर वे, एयरवे और आइवे’। पीएम मोदी के अनुसार इससे न्यू इंडिया में अष्ट लक्ष्मी प्रदेश का मतलब बदल जाएगा। कल तक जिस NE को नॉर्थ-ईस्ट कहा जाता था, उस NE अब अर्थ होगा न्यू इकोनॉमी, न्यू एनर्जी एवं न्यू एम्पावरमेंट, जो पूरे देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए एक नई योजना की भी घोषणा की। इस योजना का नाम होगा- संपदा (SAMPDA), यानि scheme for agro marine processing and development of agro processing cluster. ये योजना कृषि उत्पादों की मूल्य वृद्धि के लिए शुरू की जा रही है, जिसमें कृषि उत्पादों के processing पर जोर दिया जाएगा। शुरू में इस योजना के लिए 6 हजार करोड़ की राशि दी जाएगी और बाद में इसे PPP मॉडल और FDI के द्वारा बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री के अनुसार उनकी सरकार हर हाल में 2022 तक किसानों की आय दो गुना करना चाहती है और ये सारे कदम उसी दिशा में उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्स्ट ग्रीन रिवॉल्यूशन की बहुत चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब उनकी सरकार एवरग्रीन रिवॉल्यूशन लाना चाहती है, जिसमें उत्तर-पूर्व का योगदान बहुत ज्यादा मायने रखने वाला है। उन्होंने उत्तर-पूर्व के किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इससे किसानों की एक रुपये में बिकने वाली उपज की कीमत एक डॉलर तक हो सकती है।

देखिए कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें-

 

Leave a Reply