Home समाचार ब्रिक्स के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण करें: पीएम मोदी

ब्रिक्स के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण करें: पीएम मोदी

SHARE

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई संदेश दिए हैं जिनमें आतंकवाद सबसे महत्वपूर्ण है। ब्रिक्स सम्मेलन से अलग ‘उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के संवाद’ में पीएम मोदी ने कहा, “हम जो कुछ भी करते हैं उसका दुनिया पर असर होता है, इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम एक-एक करके या ब्रिक्स के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण करें।“

उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “अगले 10 वर्षों में वैश्विक परिवर्तन ब्रिक्स द्वारा निर्देशित होगा और ये 10 वर्ष स्वर्णिम दशक होगा। मैं सुझाव देता हूं कि इसे अपने अतिसक्रिय रुख, नीतियों और कदम से हासिल किया जा सकता है।“ इस संवाद कार्यक्रम में ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका तथा पांच अतिथि देशों- मिस्र, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, मैक्सिको और कीनिया के नेता शामिल हुए।

पीएम मोदी ने जिन 10 उत्कृष्ट प्रतिबद्धताओं का सुझाव दिया है उनमें मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी लड़ाई, साइबर सुरक्षा और आपदा मोचन पर संगठित एवं समन्वित कार्रवाई आदि शामिल है। इसके अलावा हरित विश्व बनाना, एक सक्षम विश्व बनाना, एक समावेशी विश्व बनाना, एक डिजिटल विश्व बनाना, एक कुशल विश्व बनाना, एक संबंद्ध विश्व बनाना, न्यायसंगत विश्व बनाना, एक स्वस्थ विश्व बनाना और एक सद्भावनापूर्ण विश्व बनाना प्रधानमंत्री की ओर से सुझाए गए सुझाव थे।

Leave a Reply