Home समाचार 24 साल से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं उनकी पाकिस्तानी...

24 साल से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं उनकी पाकिस्तानी बहन, जानिए कौन हैं वो

SHARE

इस बार 15 अगस्त की तारीख विशेष क्योंकि इस दिन देश दोहरी खुशियां मनाएगा। इस दिन जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा वहीं दूसरी तरफ देश रक्षाबंधन के उल्लास में सराबोर होगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन कमर मोहसिन हसन भी उन्हें राखी बांधने के लिए दिल्ली आ पहुंची हैं।

कमर मोहसिन शेख का परिचय

एक पाकिस्तान महिला जिनका नाम कमर मोहसिन शेख है वह लगभग पिछले 24 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रहीं हैं। कमर मौहशीन शेख मूल रूप से पाकिस्तान की है और शादी के बाद वह भारत आ गई थीं। वह तब से ही भारत में ही हैं और अहमदाबाद में रहती है। कमर मोहसिन शेख के पति एक पेंटर हैं।

कब हुई थी पीएम मोदी और मोहसिन

मोहसिन और पीएम मोदी की मुलाकात उन दिनों हुई थी जब वह आरएसएस से जुड़े हुए थे। दरअसल, एक बार मोहसिन अपने पति का साथ दिल्ली किसी काम से आईं थी। उस दिन रक्षाबंधन था। तब उन्होंने पीएम मोदी से राखी बांधने का आग्रह किया। पीएम ने भी हामी भरी और तभी से मोहसिन उन्हें राखी बांधती आ रही है।

पीएम मोदी के लिए मोहसिन की दुआ

मोहसिन हर बार पीएम मोदी की कामयाबी दुआ करती रहती हैं। पीएम की मुंह बोली बहन कमर जहां ने बताया कि विष्णु से ही उनके लिए दुआ करती थी कि वह सीएम बने जब सीएम बने तो उसके बाद दुआ करती थी कि वह पीएम बने और अब जब वो पीएम बन गए हैं दुआ है कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिले। मोहसिन हर बार यही दुआ की है कि उनके भाई को और कामयाबी मिले।

जब मोहसिन को अचानक आया पीएम मोदी का फोन

साल 2017 में मोहसिन को लगा की शायद पीएम मोदी काम में व्यस्त हैं इस वजह से उन्होंने फैसला किया कि वह इस बार उन्हें राखी बांधने नहीं जाएंगी। लेकिन, पीएम मोदी ने खुद दो दिन पहले उन्हें फोन करके आने के लिए कहा। मोहसिन ने कहा कि वह फोन कॉल आने के बाद बेहद खुश हुई थी।

फोटो एएनआई के सौजन्य से 

पीएम बन कर भाई के लिए फैसलों पर गर्व

उन्होंने कहा कि उनके भाई पीएम मोदी ने देश के हित के लिए बड़े बड़े फैसले लिए हैं। मुस्लिम बहनों को रक्षाबंधन से पहले ट्रिपल तलाक पर बिल लाकर बड़ा तोहफा दिया है, तो कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाकर कश्मीर के लोगों को सही मायने में आजादी दी है। जहां ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने का फायदा आने वाला वक्त बताएगा।

फोटो एएनआई के सौजन्य से 

Leave a Reply