Home नरेंद्र मोदी विशेष दक्षिण एशिया का गेटवे बनेगा ओडिशा-पीएम मोदी

दक्षिण एशिया का गेटवे बनेगा ओडिशा-पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि उनकी सरकार ओडिशा और पूर्वी भारत को दक्षिण एशिया का गेटवे बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने आज भुवनेश्वर में ओडिशा के विकास की 14 हजार 600 करोड़ की योजनाओं का अनावरण किया। पीएम ने अरागुल में 1660 करोड़ रुपये की लागत से बने आईआईटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कैंपस से दुनिया को ना केवल काबिल इंजीनियर मिलेंगे, बल्कि ओडिशा की कला और संस्कृति को भी नई पहचान मिल सकेगी। इस कैंपस पर केंद्र सरकार ने 1260 करोड़ रुपये खर्च किये है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार केंद्र सरकार ओडिशा समेत पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दे रही है।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरे ओडिशा के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने बेहरामपुर में 3800 करोड़ रुपये की रुपये की पारादीप-हैदराबाद पाइपलाइन प्रोजेक्ट की नींव रखी। उन्होंने कहा ये पाइप लाइन ओडिशा के साथ साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ऑयल और गेल कंपनियों की 7,200 करोड़ रूपये की लागत वाली दो पाइपलाइन परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। पीएम ने इंडियन ऑयल्स पारादीप-हैदराबाद पाइपलाइन परियोजना और गेल (इंडिया) की बोकारो अंगुल खंड की शुरूआत करेंगे।  बोकारो अंगुल खंड जगदीशपुर हल्दिया और बोकारो धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जाहिर की कि गैस और तेल सेक्टर में ओडिशा का भविष्य उज्जवल है। ओडिशा पूर्वी भारत का हब बनकर उभरेगा। इससे पूर्वी भारत में नए नए उद्योग धंधों के लिए रास्ता आसान होगा। पीएम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत उनकी सरकार ने हर घर तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। इससे करोड़ों परिवारों को धुएं के बजाए स्वच्छ ईंधन मिल रहा है। उनकी मोदी सरकार सब लोगों तक पाइप गैस पहुंचाने में जुट गई है। यूपी से ओडिशा तक पीएनजी पाइप लाइन पहुंचाने का काम जोरशोर से जारी है। इसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने भुवनेश्वर में ईएसआईसी अस्पताल के विस्तारीकरण का भी लोकार्पण किया। अब इस अस्पताल में 100 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध है। इससे ओडिशा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरे भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं और वेलनेस सेंटर के विकास पर काम कर रही है। इसके तहत ओडिशा में भी 1150 वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण और निर्माण काम की नींव रखी। उन्होंने कहा कि ओडिशा में नेशनल हाईवे  की लंबाई 10 हजार किलोमीटर तक करने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश के हर क्षेत्र का संतुलित विकास करने की दिशा में प्राथमिकता से काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब तक विकास की योजनाएं सांस्कृतिक उत्थान से नहीं जुड़ती, तब तक सर्वांगीण विकास संभव नहीं होता। उन्होंने देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम पाइका विद्रोह की 200वीं वर्षगांठ पर पाइका सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। पाइका विद्रोह के नायक बख्शी जगबंधु की स्मृति में उत्कल यूनिवर्सिटी में एक चेयर भी बनाई जा रही है जहां पर विद्यार्थी ओडिशा की संस्कृति और समृद्ध इतिहास का दर्शन कर सकेंगे।

Leave a Reply