Home समाचार मुख्य सचिवों से पीएम मोदी ने कहा- कारोबार सरल बनाने को दें...

मुख्य सचिवों से पीएम मोदी ने कहा- कारोबार सरल बनाने को दें प्राथमिकता

SHARE

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कारोबार सुगमता में सुधार हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कारोबार करने को सरल बनाने से राज्यों को निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व को भारत पर भरोसा है और वे हमारे साथ भागीदारी करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य सचिवों से कहा कि राज्यों के बीच प्रतिद्वंदिता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद को हमेशा ध्यान में रखें। उन्होंने शासन में प्राथमिकता और दृष्टिकोण की अहम भूमिका अपनाने को भी कहा।

प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिवों से एक-दूसरे के राज्यों में जाकर वहां चल रहे अच्छे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल करने और उसे अपने यहां लागू करने पर विचार करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि आधार के उपयोग से चौतरफा लाभ हुआ और सरकारी खरीद बिक्री में पारदर्शिता आई।

नीति आयोग द्वारा आयोजित राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों को टीम इंडिया की तरह काम करने को कहा। बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा कृषि और किसानों को लेकर हुई। बैठक में करीब सभी राज्यों के मुख्य सचिवों ने हिस्सा लिया। सभी मुख्य सचिवों को उनके राज्य में किये गये एक प्रमुख कार्यक्रम के बारे में तीन मिनट में अपनी बात रखने का मौका दिया गया। मुख्य सचिवों ने ग्रामीण विकास, कौशल विकास, फसल बीमा, स्वास्थ्य बीमा, खेती के तरीके बदलने से लेकर स्वच्छता, पेयजल, नदी संरक्षण और पेंशन सुधार पर अपनी बातें रखी।

Leave a Reply