Home नरेंद्र मोदी विशेष अगले 10 साल तक देश में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं-अठावले

अगले 10 साल तक देश में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं-अठावले

SHARE

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और अगले दस साल तक देश में उनका कोई विकल्प नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वे फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

चुनाव से पहले मजबूत होगा एनडीए

संसद भवन परिसर में अठावले ने पत्रकारों से कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र  कुशवाहा ज्यादा सीटों के लालच में यूपीए का हिस्सा बने हैं। उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई नाराजगी नहीं हैं। इसी तरह चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे की मांग पर अलग हुई। उन्होंने कहा कि जल्दी ही आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस, तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक और ओडिशा से बीजेडी जैसी मजबूत आधार वाली पार्टियां एनडीए में शामिल हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए विपक्ष के जमावड़े को उन्होंने फोटो का अवसर बताया, ये नेता दिल से एक दूसरे के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव राज्य के स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं जबकि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी होते हैं। 

मोदी को निशाना बनाने से कांग्रेस को घाटा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी को भी अठावले ने गलत आचरण करार दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा,  राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर बार-बार निशाना साधना अच्छी बात नहीं है। भारत का जनमानस इस तरह के आचरण को स्वीकार नहीं करता है। इसका आने वाले दिनों में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मोदी सरकार में दलित सबसे सुरक्षित

केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, कांग्रेस लगातार यह दुष्प्रचार कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलना चाहती है। लेकिन मोदी सरकार के साढ़े चार वर्ष में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई। उन्होंने दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर मोदी सरकार को घेरने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि दलितों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव की घटनाएं कांग्रेस के शासनकाल में भी होती थी। गौरतलब है कि दलितों के खिलाफ अत्याचार और दलितों के कत्लेआम की सबसे बड़ी घटनाएं कांग्रेस की सरकारों के दौरान ही हुई है।

Leave a Reply