Home नरेंद्र मोदी विशेष शानदार काम कर रहे पीएम मोदी- डोनाल्ड ट्रंप

शानदार काम कर रहे पीएम मोदी- डोनाल्ड ट्रंप

SHARE

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई चीजों को सुलझाया जा चुका है और हम साथ काम करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फिलीपींस के मनीला में द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां हैं और हम पहले भी मिल चुके हैं। वह हमारे दोस्त बन गये हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते परस्पर हित से कहीं आगे बढ़कर हैं और इन्हें एशिया और एक तरह से मानवता के लिये भी लाभप्रद कहा जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच संबंध बढ़ रहे हैं और मुझे यह भी लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते सिर्फ परस्पर हित के लिये नहीं हैं। यह उससे आगे जाते हैं। हम एशिया के हित और भविष्य तथा कुल मिलाकर पूरी दुनिया में मानवता के लिये साथ काम कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप जहां कहीं भी गये और जब कभी भी उन्हें भारत के बारे में बोलने का मौका मिला उन्होंने भारत के बारे में बेहद अच्छी राय व्यक्त की। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनिया, अमेरिका की हमसें जो भी अपेक्षायें हैं, भारत ने हमेशा उन्हें पूरा करने के लिये प्रयास किये हैं और हम भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।’

पिछले 5 महीने में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ये तीसरी मुलाकात है, इससे पहेल दोनों नेता पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और एससीओ समिट के दौरान मिले थे।

मनीला में आसियान के इतर भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रस्तावित चार-पक्षीय गठजोड़ के तहत सुरक्षा सहयोग को आकार देते हुए यहां पहली आधिकारिक बैठक की। इसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारत-प्रशांत क्षेत्र (इंडो-पैसेफिक) को मुक्त, खुला और समावेशी बनाने एवं साझा हितों को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

Leave a Reply