Home समाचार मोदी ने नोटबंदी पर समर्थन के लिए किया देशवासियों को सलाम

मोदी ने नोटबंदी पर समर्थन के लिए किया देशवासियों को सलाम

SHARE

नोटबंदी को लेकर समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को सलाम किया है। प्रधानमंत्री ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काले धन के खिलाफ चल रहे इस यज्ञ में दिल से भाग लेने के लिए मैं देश के लोगों को सलाम करता हूं।

उन्होंने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्लैकमनी का खात्मा हो. इससे गरीबों, नव मध्यवर्ग, मध्यवर्ग और आने वाली पीढ़ियों को फायदा होगा.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि इस फैसले से किसानों, व्यापारियों और कामगारों को भी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि आमलोगों को इससे अभी भले ही कुछ परेशानी हो लेकिन बाद में  उन्हें इसका लाभ दिखेगा।

मोदी ने ट्वीट किया कि अब ग्रामीण भारत के विकास के रास्तें में भ्रष्टाचार और कालेधन का साया नहीं रहेगा।

उन्होंने ट्वीट किया कि कैशलेस की दिशा में बढ़ने के लिए यह हमारे पास ऐतिहासिक मौका है।

प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए ये भी लिखा है कि आप एक ऐसे वाहक हैं जो देश को भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं।

Leave a Reply