Home समाचार मोदी सरकार ला रही है नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड , अब एक ही...

मोदी सरकार ला रही है नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड , अब एक ही कार्ड से कर सकेंगे बस, ट्रेन और मेट्रो में सफर

SHARE

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (एनटीसी) जारी करने का एलान किया है। इस कार्ड का इस्तेमाल पूरे भारत में यात्रा के दौरान किया जा सकेगा। इसका इस्तेमाल बस, रेल और पार्किंग के किराये का भुगतान करने के लिए किया जा सकेगा।

यातायात सुगम करने के लिए लिया गया फैसला

एनटीसी कार्ड को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जाएगा। इसके साथ ही एनटीसी में MRO यानी मैन्युफैक्चरिंग, रिपेयर और ऑपरेट की सुविधा भी दी जाएगी। मोदी सरकार ने देश में तेजी से बढ़ती आबादी और यातायात को सुगम बनाने के लिए इसे लाने का फैसला किया है।

कार्गों ट्रांसपोर्टेशन पर भी दिया जाएगा जोर

अपने भाषण में सीतारमण ने कहा कि सरकार कार्गों ट्रांसपोर्टेशन के लिये नदियों के इस्तेमाल पर जोर देने में जुटी हुई है, जिससे सड़कों और ट्रेनों में भीड़ घटेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम को फिर से पुनर्गठन करने के साथ उचित क्षमता के साथ नेशनल हाईवे ग्रिड बनाई जाएगी।

बजट भाषण के दौरान पढ़ा शेर 

इससे पहले वित्त मंत्री ने शुक्रवार सुबह 11 बजे सदन में बजट भाषण पढ़ने की शुरुआत करते हुए जनता को धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री ने सदन में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के बीच में मशहूर शायर मंजूर हाशमी का एक शेर भी पढ़ा, उन्होंने कहा, ‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग जलता है’। इस दौरान उन्होंने संस्कृत में एक श्लोक भी सुनाया।

Leave a Reply