Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी दोबारा नहीं जीते तो भारत का विकास खतरे में पड़...

प्रधानमंत्री मोदी दोबारा नहीं जीते तो भारत का विकास खतरे में पड़ जाएगा : जॉन चैंबर्स

SHARE

”भारत के विकास को सही दिशा में ले जाने और उन्हें बनाए रखने की काबिलियत सिर्फ पीएम मोदी में ही है। इसलिए नरेन्द्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनना देश के हित में है।” अमेरिका के शीर्ष उद्यमी और सिस्को के पूर्व सीईओ और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन जॉन चैंबर्स यह बात कही है।

US India Strategic and Partnership Forum (USISPF) के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार दोबारा नहीं जीती तो भारत का विकास और वृद्धि खतरे में पड़ सकता है।”

भारतीय रिपोर्टरों के समूह को संबोधित करते हुए चैंबर्स ने कहा कि भारत अभी सर्वाधिक तेजी से विकास करने वाला राष्ट्र बनने की राह पर है। ऐसा तभी होगा जब कम से कम अगले एक दशक तक विकास दर ऐसे ही बढ़े।

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ऐसा सबकुछ कर सकने की काबिलियत है। मुझे यह भी लगता है कि वे (नरेंद्र मोदी) भारत को बिल्कुल सही दिशा में ले जा रहे हैं।”

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए चैंबर्स ने कहा, अगर पीएम मोदी को अपने सपने साकार करने का दोबारा मौका नहीं दिया जाता है तो यह देश के लिए बहुत बड़ा जोखिम साबित होगा।

गौरतलब है कि जॉन चैंबर्स से पत्रकारों ने यह सवाल पूछा था कि 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा चुनकर नहीं आते हैं, तो क्या होगा? इस पर चैंबर्स ने कहा, ”वो (पीएम मोदी) बेहद साहसी आदमी हैं। उनकी हर सुबह देश की तरक्की के बारे में सोचते हुए शुरू होती है।”

भारत-अमेरिका संबंधों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, दोनों देशों के आपसी रिश्ते में काफी संभावनाएं हैं। भविष्य में दोनों देशों के संबंधों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा और छोटी-छोटी बातें भारत और अमेरिका में दुराव पैदा नहीं करेंगी।

Leave a Reply