Home समाचार भारत का पाकिस्तान पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक, पानी रोकने का फैसला

भारत का पाकिस्तान पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक, पानी रोकने का फैसला

SHARE

पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है। ये सर्जिकल स्ट्राइक ऐसा है, जिसके बाद पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। दरअसल मोदी सरकार ने फैसला किया है कि पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। इससे भारत की तरफ से जो नदियां पाकिस्तान की तरफ बह रही है, उससे पाकिस्तान पूरी तरह वंचित हो जाएगा। माना जा रहा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान बूंद-बूंद को तरस जाएगा।

नितिन गडकरी ने किया ट्वीट

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने भारत से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोकने का फैसला किया है। पूर्वी हिस्से की नदियों के पानी को हम अपनी ओर मोड़ेंगे। साथ ही उसे जम्मू और कश्मीर तथा पंजाब के लोगों को सप्लाई करेंगे।

क्या है सिंधू जल समझौता

दरअसल प्रधानमंत्री नेहरू के समय 1960 में ऐसा समझौता किया गया जिसके तहत सिंधु, झेलम और चेनाब के पानी के इस्तेमाल का अधिकार पाकिस्तान को दे दिया गया, जबकि ये नदियां भारत पाकिस्तान की ओर बहती हैं। वहीं प्रधानमंत्री नेहरू ने समझौते में ये स्वीकार कर लिया कि भारत सिर्फ रावी, ब्यास और सतलज नदी के पानी का ही इस्तेमाल करेगा। प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा इस प्रकार पाकिस्तान को अधिकार दिए जाने का पुरजोर विरोध होता रहा है।

Leave a Reply