Home समाचार इंडिया-इजरायल को जोड़ता है आई- पीएम मोदी, देखिए फोटो

इंडिया-इजरायल को जोड़ता है आई- पीएम मोदी, देखिए फोटो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में भव्य स्वागत के लिए राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन के प्रति आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल सहयोग के कई पहलुओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और इजरायल दोनो देश के नाम की शुरुआत आई से होती है। ‘आई’ फॉर ‘आई’, ‘आई’ विथ ‘आई’। प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘यहां मैं ‘आई’ फॉर ‘आई’ पॉपुलर शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। मैं यहां इंडिया का ‘आई’ और इजरायल का ‘आई’ जोड़ रहा हूं।’ आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल… यानी इंडिया इजरायल के लिए और इजरायल इंडिया के लिए है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आई से ही आई विद इजरायल और आई विद इंडिया होता है यानी इंडिया के साथ इजरायल और इजरायल के साथ इंडिया है।

इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें कहीं।

राष्ट्रपति रिवलिन प्रोटोकॉल तोड़कर श्री मोदी का स्वागत करने बाहर तक आए।

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रिवलिन उनसे गले मिले।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसपर कहा कि यह आपके सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है।

राष्ट्रपति रिवलिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं। यह दोनों देशों की दोस्ती के लिए ऐतिहासिक दिन है।

Leave a Reply