Home समाचार योगी आदित्यनाथ को घेरने की जल्दी में इंडिया टुडे की हुई फजीहत

योगी आदित्यनाथ को घेरने की जल्दी में इंडिया टुडे की हुई फजीहत

SHARE

पत्रकारिता की पवित्रता को लेकर आज बहस छिड़ी हुई है। इस पाक पेशे की शुचिता और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की जल्दबाजी में एक बड़े मीडिया हाउस ने ऐसी गलती कर दी जो सरेआम पकड़ी गई। इंडिया टुडे ग्रुप जैसे जाने माने मीडिया हाउस ने गलत खबर ट्वीट कर दी, जिसपर उनकी फजीहत हो गई।


दरअसल योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम के तौर पर बीते 19 मार्च को शपथ ली है। कायदे से अभी उनके पद संभाले हुए तीन हफ्ते ही हुए हैं। लेकिन इंडिया टुडे जैसा मीडिया हाउस भी खबर दिखाने की जल्दी में और सरकार को कठघरे में खड़ा करने की हड़बड़ी में गलती कर बैठा। उसने ट्वीट कर दिया कि ‘योगी सरकार के पांच महीने के कार्यकाल में 100 गायों की मौत हो गई है।’ फिर क्या था ट्विटर पर लोगों ने न सिर्फ इंडिया टुडे के कर्मियों के न्यूज सेंस को कठघरे में खड़ा किया बल्कि उनके एजेंडे को भी एक्सपोज कर दिया। आइये देखते हैं ट्विटर पर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं।

Leave a Reply