Home नरेंद्र मोदी विशेष मोदी सरकार का मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा, अब 5 लाख तक...

मोदी सरकार का मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा, अब 5 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा इनकम टैक्स

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग की झोली भरकर उनके चेहरे पर खुशियां ला दी हैं। मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी है। अब 5 लाख रुपये की सालाना इनकम वालों को कोई आयकर नहीं देना होगा। पहले सिर्फ 2.5 लाख रुपये तक की आय ही टैक्स फ्री थी। देखते हैं इनकम टैक्स की छूट को लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं।

चुनाव से पहले ये आम आदमी को मोदी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा

• मोदी सरकार ने आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर सीधे 5 लाख रुपये कर दी है।

• मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर मिडिल क्लास को खुश किया।

• पहले 2.5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री थी और 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच 5 प्रतिशत की दर से इनकम टैक्स देना पड़ता था।

• सरकार के इस फैसले से नौकरीपेशा और मध्यमवर्गीय लोगों को सीधे तौर पर सालाना 12.5 हजार रुपये का सीधा फायदा हुआ है।

• मोदी सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है।

• अब बचत खाते पर मिलने वाले टैक्स फ्री ब्याज की रकम को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है।

• डेढ़ लाख तक के निवेश पर कोई टैक्स नहीं।

• नया घर बनाने वालों इनकम टैक्स में छूट मिलेगी।

• टैक्स छूट से 3 करोड़ मिडिल क्लास वालों को फायदा होगा।

 

Leave a Reply