Home समाचार अतिथि देवो भव: -भारत में मिले सम्मान से अभिभूत हुए शी जिनपिंग

अतिथि देवो भव: -भारत में मिले सम्मान से अभिभूत हुए शी जिनपिंग

SHARE

“भारत में मिले सम्मान से अभिभूत हूं। मैंने और चीन से आए मेरे सहयोगियों ने इसे महसूस किया है। चेन्नई का ये दौरा मुझे और मेरे सहयोगियों को हमेशा याद रहेगा।”- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

भारत की मेहमाननवाजी से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग काफी खुश हैं। दो दिवसीय यात्रा पर भारत के तमिलनाडु में भव्य स्वागत किया है। पहले दिन महाबलीपुरम के ऐतिहासिक जगहों का दौराा करने के बाद चीनी राष्ट्रपति और वहां के प्रतिनिधिमंडल ने वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। रिपोर्ट के मुताबिक रात्रि भोज में चीनी राष्ट्रपति को लजीज दक्षिण भारतीय व्यजंनों परोसे गए। 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शानदार मेहमाननवाजी की कुछ तस्वीरें- 

 

 

अतिथि देवो भव: भारत की परंपरा रही है। यहां हर एक मेहमान को देवता समझकर सम्मान किया जाता है। इससे पहले भी कई विदेशी राष्ट्रध्यक्ष भारत की मेहमाननवाजी की प्रशंसा कर चुके हैं।

Leave a Reply