Home नरेंद्र मोदी विशेष ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने किया पाक को आगाह, कहा- आतंकवाद...

ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने किया पाक को आगाह, कहा- आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है। अमेरिका में टेक्सस के ह्यूसटन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों के सामने बिना नाम लिए पाकिस्तान को बेनकाब किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनसे अपना घर तो संभल नहीं रहा है ऐसे लोग भारत के प्रति नफरत और आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत के सामने 70 साल से एक और बड़ी चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले देश ने फेयरवेल दे दिया है। अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रहीं थीं। अब भारत के संविधान के अनुसार जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए गए हैं, वहीं अधिकार अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं। वहां की महिलाओं, बच्चों, दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है। भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश नहीं संभल रहा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की लडाई को सराहा और कहा कि अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं, ये सब जानते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस अपार जनसमूह की उपस्थिति केवल अर्थमेटिक तक सीमित नहीं है। आज हम यहां एक नई हिस्ट्री और नई कैमिस्टी बनती देख रहे हैं। NRG की ये एनर्जी भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती Synergy की गवाह है। आज के कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन जगह की कमी के कारण हजारों लोग यहां नहीं आ पाए। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं। मैं यहां के प्रशासन को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होंने पिछले दिनों बदले मौसम के बाद यहां की व्यवस्थाओं को सुचारू किया।’

प्रधानमंत्री ने कहा, इस कार्यक्रम का नाम #HowdyModi है। लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं। इसलिए जब आपने पूछा है कि #HowdyModi, तो उसका जवाब यही है कि भारत में सब अच्छा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘विविधता में एकता ही हमारी धरोहर है और हमारी विशेषता भी। भारत की यही Diversity हमारी Vibrant Democracy का आधार है। यही हमारी शक्ति और प्रेरणा है। सदियों से हमारे देश में सैकड़ों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं और आज भी करोड़ों लोगों की मातृभाषा बनी हुई हैं। अलग-अलग पंथ, संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा और अलग-अलग मौसम एवं ऋतु चक्र भारत को अद्भुत बनाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘2019 का लोकसभा चुनाव ऐसा चुनाव था जिसने भारतीय लोकतंत्र का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया। इस चुनाव में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया। जो करीब अमेरिका की कुछ आबादी का दोगुना है। आज भारत का सबसे चर्चित शब्द है- विकास, सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, भारत की सबसे बड़ी नीति है- जन भागिदारी, भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि और भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया।’

प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है। भारत कुछ लोगों की इस सोच को चैलेंज कर रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता। बीते 5 सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। तेज विकास का प्रयास कर रहे किसी भी देश में, अपने नागरिकों के लिए वेलफेयर स्कीम्स आवश्यक होती है। जरूरतमंद नागरिकों के लिए वेलफेयर स्कीम चलाने के साथ-साथ नए भारत के निर्माण के लिए कुछ चीजों को फेयरवेल भी दिया जा रहा है।’

Leave a Reply