Home समाचार डिजिटल पेमेंट ने बदल दी किस्मत, श्रद्धा बन गई करोड़पति

डिजिटल पेमेंट ने बदल दी किस्मत, श्रद्धा बन गई करोड़पति

SHARE

एक डिजिटल पेमेंट ने श्रद्धा की किस्मत बदल दी है। महाराष्ट्र के लातूर की रहने वाली श्रद्धा मोहन मैनशेट्टी को एक करोड़ रुपए का इनाम मिला है। श्रद्धा ने सिर्फ 1590 रुपए का भुगतान कर यह इनाम जीता है। श्रद्धा ने अपने मोबाइल फोन की किश्त चुकाने के लिए 1590 रुपए का भुगतान किया था। श्रद्धा इंजीनियरिंग की छात्रा हैं और उन्होंने सेंट्रल बैंक के रुपे कार्ड से यह भुगतान की थी। श्रद्धा के पिता किराने की दुकान चलाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 14 अप्रैल को डिजिधन योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को सम्मानित करने के क्रम में श्रद्धा को यह पुरस्कार प्रदान किया।

डिजिधन योजना में लकी ग्राहक योजना का दूसरा पुरस्कार गुजरात के हार्दिक कुमार मिला। 29 साल के हार्दिक को बैंक ऑफ बड़ोदा के रुपए कार्ड के जरिए 1100 रुपए के डिजिटल भुगतान करने पर 50 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। जबकि 25 लाख रुपए का तीसरा पुरस्कार उत्तराखंड में शेरपुर के रहने वाले भरत सिंह को मिला। उन्होंने सिर्फ 100 रुपए का डिजिटल भुगतान किया था।

डिजिधन व्यापार योजना में 50 लाख रुपए का पहला पुरस्कार तमिलनाडु के तांबरम के जीआरटी ज्वैलर्स को सिर्फ 300 रुपए के भुगतान प्राप्त करने पर मिला। उन्होंने इनाम में मिले पैसों को गंगा की सफाई के लिए दान कर दिया।

डिजिधन व्यापार योजना में दूसरा पुरस्कार ठाणे में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली रागिनी राजेंद्र उत्तेकर को मिला। रागिनी ने सिर्फ 510 रुपए का भुगतान प्राप्त किया था। जबकि तीसरा पुरस्कार तेलंगाना के शेख रफी को मिला। उन्होंने पीओएस से 2000 रुपए का भुगतान प्राप्त किया था। उन्हें 12 लाख रुपये का इनाम मिला।

Leave a Reply