Home समाचार आंचल ठाकुर ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

आंचल ठाकुर ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

SHARE

तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता जीतकर आंचल ठाकुर ने इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली आंचल भारत की पहली खिलाड़ी हैं। आंचल ने ने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में ब्रॉन्ज अपने नाम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने के लिए आंचल ठाकुर को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बहुत खूब आंचल ठाकुर स्कीइंग में अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने के लिए! तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से संपूर्ण राष्ट्र उल्लासित है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

हिमाचल प्रदेश के मनाली की आंचल ठाकुर ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्की दौड़) रेस कैटिगरी में जीता है। आंचल ने टि्वटर पर लिखा, ‘आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी। मेरा पहला इंटरनैशलन मेडल। हाल ही में तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनैशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार परफॉर्म किया।’

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी आंचल ठाकुर को बधाई दी है।

Leave a Reply