Home चुनावी हलचल अब 109 तमिल बुद्धिजीवियों ने की मतदाताओं से पीएम मोदी को वोट...

अब 109 तमिल बुद्धिजीवियों ने की मतदाताओं से पीएम मोदी को वोट देने की अपील

SHARE

कला और साहित्य जगत के नौ सौ से ज्यादा कलाकारों के बाद अब 109 तमिल बुद्धिजीवियों ने मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील की है। इन 109 तमिल बुद्धिजीविओं में तमिल विद्वान, वैज्ञानिक, लेखक, न्यायविद और शिक्षाविद शामिल हैं। बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने के लिए तमिलनाडु के मतदाताओं से एक संयुक्त अपील की है। अपील में कहा गया है कि देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व की एक बार फिर जरूरत है। ऑपइंडिया के अनुसार इन लोगों ने एक पत्र जारी कर प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें चुनाव में फिर से जिताने की अपील की है। अपील में इन्होंने कहा है कि-

  • नरेन्द्र मोदी की सरकार ने केंद्र में पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
  • मोदी सरकार के इस पांच साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में विकास देखा गया है। उज्जवला (फ्री गैस) योजना, मातृत्व अवकाश को 26 सप्ताह तक बढ़ाने और पूरे देश में शौचालय का निर्माण करने से महिलाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
  • भ्रष्टाचार खत्म करने के उपायों से किसानों को लाभ मिलने लगा है।
  • आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है।
  • भारत आर्थिक संकट की स्थिति से निकल कर आज छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
  • राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को इतिहास में पहली बार संवैधानिक दर्जा दिया गया है।
  • संस्कृति मंत्रालय द्वारा तमिलनाडु के कांचीपुरम और वेलंकन्नी को पवित्र पर्यटन सर्किट शहर के रूप में घोषित किया गया।
  • तमिलनाडु में प्रथम एम्स अस्पताल और कॉलेज स्थापित करने के लिए कदम उठाए गए।
  • आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाता है।
  • हज यात्रा की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी के लिए आवास योजना सही लाभार्थियों तक पहुंच रहे हैं।
  • नरेन्द्र मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है इसलिए हम सभी चाहते हैं कि यह एक बार फिर सत्ता में आए।
  • हम सभी तमिलनाडु के मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से वोट देकर देश को आगे बढ़ाएं।

इसके पहले कला और साहित्य जगत के नौ सौ से ज्यादा कलाकारों ने एक पत्र जारी कर प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें चुनाव में फिर से जिताने की अपील की। इसमें कुल 907 कलाकारों के नाम लिखे गए हैं। इसमें पंडित जसराज, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, मालिनी अवस्थी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, हंस राज हंस, रीता गांगुली, विवेक ओबेरॉय, कोइना मित्रा, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन जैसे नाम प्रमुख हैं। पढ़िए-

कला-साहित्य जगत के 900 से ज्यादा कलाकारों ने अपील की कि एक बार फिर मोदी सरकार

Leave a Reply