Home समाचार पीएम मोदी से मिले मुद्रा योजना से लाभ लेने वाले देशभर के...

पीएम मोदी से मिले मुद्रा योजना से लाभ लेने वाले देशभर के 100 लाभार्थी

SHARE

मुद्रा योजना के तहत कर्ज लेकर आत्मनिर्भर बनने और कुछ लोगों के लिए नियोक्ता बनने वाले देशभर के 100 चुनिंदा लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिलने का मौका मिला। प्रधानमंत्री मोदी 100 मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मिले। इन लोगों के साथ पीएम ने सामूहिक रूप से चर्चा की, उनकी सफलता की कहानियों को सुना। पीएम मोदी ने इन लोगों से मुलाकात की जानकारी ट्वीटर हैंडल के जरिए देश के लोगों को जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर कहते हैं कि देश का युवा जॉब सिकर नहीं, जॉब क्रिएटर बने। इसी बात को साकार करने के लिए पीएम मोदी की पहल पर देश में मुद्रा योजना लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत तीन श्रेणियों में कर्ज दिया जाता है – 50 हजार तक के लिए शिशु, 5 लाख रुपए तक के लिए किशोर और 10 लाख तक के कर्ज को तरुण। इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिए गारंटर की जरूरत नहीं होती है।

23 मार्च 2018 तक इस योजना के तहत साढ़े चार करोड़ से अधिक लोगों के आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है और सवा दो लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया जा चुका है।

देशभर से मुद्रा योजना का लाभ उठाने वाले चुनिंदा सौ लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत की कुछ झलकियां –

Leave a Reply