Home समाचार मोदीराज में दिख रहा है सेना का सामर्थ्य, फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल...

मोदीराज में दिख रहा है सेना का सामर्थ्य, फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में भारतीय सेना को अपनी शक्ति से विश्व को परिचय कराने का अवसर बार-बार मिल रहा है। चाहे डोकलाम विवाद हो या फिर कश्मीर से हो रहे आतंकवाद का सफाया, पीएम मोदी के शासनकाल में हर बार भारतीय सेनाएं अपने शौर्य का प्रदर्शन करती रही हैं।

इसी कड़ी में दुश्मन की सीमा में घुसकर लक्ष्य भेदने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई फाइटर जेट से सफल परीक्षण भी किया गया है। मतलब साफ है कि अब दुश्मन की खैर नहीं। आवाज की गति से करीब तीन गुना अधिक यानी 2.8 माक की गति से हमला करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल का पहली बार सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट से परीक्षण किया गया है। फाइटर जेट से मार करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल के इस परीक्षण को ‘डेडली कॉम्बिनेशन’ कहा जा रहा है। हवा से जमीन पर मार करने वाले ब्रह्मोस मिसाइल का दुश्मन देश की सीमा में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला बोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल के इस सफल परीक्षण की खुशी अब सोशल मीडिया पर भी मनायी जा रही है।

Leave a Reply