Home समाचार दीदी बनी रहें, दादा न बनें ममता

दीदी बनी रहें, दादा न बनें ममता

SHARE

 

नोटबंदी को लेकर विपक्षी एकता की पोल एक बार फिर खुल गई है. इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है.

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दीदी ही बनी रहें, दादा बनने की कोशिश ना करें.

जेडीयू महासचिव ने कहा कि ममता दीदी के रूप में अच्छी लगती हैं, उन्हें दादा के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए.

हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन ममता बनर्जी के हाल के बयान के बाद पूरी पार्टी उनके पीछे आ खड़ी हुई है.

नोटबंदी का विरोध नहीं करने पर ममता ने हाल ही में 30 नवंबर को पटना की एक रैली में नीतीश पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा था कि लोग गद्दारों को नहीं बख्शेंगे.

ममता बनर्जी की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद त्यागी ने कहा कि कालाधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी का स्टैंड क्लियर कर दिया है.

जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने भी ममता पर जबर्दस्त पलटवार किया है. पार्टी सांसद हरिवंश ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात में कहा कि ममता सरकार चिट फंड घोटालों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने में विफल रही। उन लोगों ने ना सिर्फ राज्य बल्कि देश के पूरे पूर्वी इलाके के लोगों के हजारों करोड़ रुपये लूट लिए।

Leave a Reply