Home समाचार दक्षिण कोरिया के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, सियोल में शानदार स्वागत,...

दक्षिण कोरिया के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, सियोल में शानदार स्वागत, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार तड़के अपनी दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत शानदार तरीके से किया गया, भारतीय समुदाय के लोगों ने भी वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा उनका अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने यहां भारत-दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने यहां कहा कि भारत आज एक उम्मीदों का देश बनकर उभरा है, जहां पर हर किसी के लिए अवसर हैं। न्यू इंडिया के निर्माण के लिए आज हम पार्टनर की भी तलाश कर रहे हैं, साउथ कोरिया हमारा एक अहम साथी रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साउथ कोरिया के साथ भारत का व्यापार 2018 में बढ़कर 21.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जाएगा । इससे संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है। 


Leave a Reply